29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता नहीं खुलने पर किया सड़क जाम

गोपीकांदर : बुधवार को खरौनी और सुरजूडीह पंचायत से पहुंचे सभी विद्यालय के बच्चों खरौनी वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता नहीं खुलने पर बच्चे भड़क गये. खरौनी पाकुड़िया भाग एक घंटे तक जाम कर दिया. बच्चे जाम स्थल पर बीडीओ को बुलाने की मांग की. इस दौरान सड़क के दोनों ओर छोटी-छोटी वाहनों की लंबी […]

गोपीकांदर : बुधवार को खरौनी और सुरजूडीह पंचायत से पहुंचे सभी विद्यालय के बच्चों खरौनी वनांचल ग्रामीण बैंक में खाता नहीं खुलने पर बच्चे भड़क गये. खरौनी पाकुड़िया भाग एक घंटे तक जाम कर दिया. बच्चे जाम स्थल पर बीडीओ को बुलाने की मांग की. इस दौरान सड़क के दोनों ओर छोटी-छोटी वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पाकर बीडीओ अमीत कुमार ने बच्चों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

क्या था पूरा मामला
स्कूल बच्चा बैंक खाता खुलवाने के लिए वनांचल ग्रामीण बैंक खरौनी आये हुए थे. लेकिन ओरिजनल आधार कार्ड के अभाव में उनका खाता बैंक में खोलने को लेकर शाखा प्रबंधक अरुण कुमार पांडे सहमत नहीं हो रहे थे. बीडीओ ने शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि बच्चों का शत प्रतिशत खाता खोला जाय, ताकि सड़क जाम जैसी समस्या का पुनरावृति ना हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें