निर्देश . आयुक्त ने की लंबित वादों की प्रमंडलीय समीक्षा, कहा
Advertisement
लंबित वादों का हो शीघ्र निष्पादन
निर्देश . आयुक्त ने की लंबित वादों की प्रमंडलीय समीक्षा, कहा दुमका : संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेश्वर सिंह ने प्रमण्डल के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने न्यायालयों में सभी लम्बित वादों को तय समय सीमा के अन्दर निपटायें. इस सम्बन्ध में आवश्यकता पड़े तो कैंप न्यायालय लगायें एवं […]
दुमका : संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेश्वर सिंह ने प्रमण्डल के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने न्यायालयों में सभी लम्बित वादों को तय समय सीमा के अन्दर निपटायें. इस सम्बन्ध में आवश्यकता पड़े तो कैंप न्यायालय लगायें एवं लंबित रिपोर्ट प्राप्त कर यथाशीघ्र उसका निष्पादन करें. समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि गोड्डा के महागामा अनुमंडल में 471 मामले, पाकुड़ अनुमंडल में 2458, राजमहल अनुमंडल 377, जामताड़ा अनुमंडल में 1591, साहेबगंज अनुमंडल में 1048 गोड्डा अनुमंडल में 1362 तथा दुमका अनुमंडल में 2000 से अधिक मामले लंबित हैं.
समीक्षा के क्रम में बंदोबस्ती उच्छेदीकरण, प्रधान बहाली, प्रधान बर्खास्तगी, राजस्व विविध, मकाल भाड़ा, निर्धारण, धारा 107, धारा 133, धारा 144, धारा 145, नीलाम पत्र एवं निर्वाचन सम्बन्धित लम्बित वादों की भी अनुमंडलवार समीक्षा की गई. बैठक में आयुक्त बालेश्वर सिंह के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी दुमका जिशान कमर, साहेबगंज के मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, राजमहल के चिंटु दोबाईबुरू, गोड्डा के सौरभ कुमार सिन्हा, महगामा के संजय कुमार, जामताड़ा के नवीन कुमार तथा पाकुड़ के अरविंद कुमार लाल उपस्थित थे.
कहां कितने मामले लंबित
पाकुड़ -2458
दुमका-2000
जामताड़ा-1591
गोड्डा- 1362
साहिबगंज- 1048
राजमहल-377
महगामा- 471
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement