21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के तीन आरोपित गये जेल

लाखों रुपये की कर चुके हैं ठगी, गांव के कई बच्चे भी हैं इस धंधे में शामिल छह मोबाइल और 43 हजार रुपये भी दोनों बदमाशों से जब्त किये गये जामा : जामा प्रखंड के चिकनियां से भी साइबर ठगी का नेटवर्क चल रहा है. इस बात का खुलासा गिरफ्तार किये गये तीनों युवकों ने […]

लाखों रुपये की कर चुके हैं ठगी, गांव के कई बच्चे भी हैं इस धंधे में शामिल

छह मोबाइल और 43 हजार रुपये भी दोनों बदमाशों से जब्त किये गये
जामा : जामा प्रखंड के चिकनियां से भी साइबर ठगी का नेटवर्क चल रहा है. इस बात का खुलासा गिरफ्तार किये गये तीनों युवकों ने किया है. इन युवकों ने स्वीकार किया है कि इस धंधे में गांव के नौ-दस साल के लड़कों के साथ-साथ आधे दर्जन से अधिक युवक शामिल हैं. पुलिस ने तीन दिन पहले चार युवकों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी. इनमें से तीन नितेश कुमार मंडल, रोशन कुमार एवं विवेक कुमार मंडल को जेल भेज दिया गया.
जामा थानेदार फगुनी पासवान के बयान पर थाना कांड संख्या 65/16 में भादवि की दफा 379, 411, 467, 468, 471, 120 बी एवं आइटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें इनपर साल भर से इस ठगी के धंधे में संलिप्त रहकर लोगों को चूना लगाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासर गांव से चिकनियां पहुंचे अर्जुन मंडल को छोड़ दिया गया, जिसे इन तीनों के साथ पुलिस पूछताछ के लिए अपने संग लेते आयी थी.
तीन अन्य के नाम का भी खुलासा
तीनों युवक बेहद शातिर हैं. बैंक मैनेजर बनकर लोगों को रैंडमली फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके एटीएम का नंबर, पिन नंबर आदि पूछ लिया करते थे. जानकारी मिलने पर पलक झपकते ही ओएलए मनी, पे यू मनी, एम पेसा जैसे एप्प का इस्तेमाल कर एकाउंट से ट्रांजेक्शन कर डालते थे. रौशन ने स्वीकार किया है कि लोगों को झांसे में डालकर उसने अब तक लाखों रुपये की ऐसे निकासी की है. उसके पास से 21 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. वहीं विवेक मंडल के पास से दस हजार रुपये एवं नितेश कुमार मंडल के पास से 12 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें