11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक की टक्कर में देवरिया के सात कांवरिया घायल

दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया गांव के निकट मंगलवार की सुबह एक यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस भयानक हादसे में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा सात व्यक्ति घायल हो गये. बस में कांवरिया सवार थे. उग्र कांवरियों ने सड़क जाम कर दिया. […]

दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया गांव के निकट मंगलवार की सुबह एक यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस भयानक हादसे में दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तथा सात व्यक्ति घायल हो गये. बस में कांवरिया सवार थे. उग्र कांवरियों ने सड़क जाम कर दिया. घंटे भर की मशक्कत के बाद लोग शांत हुए और पुलिस की बात सुनने को राजी हुए.

सदर अस्पताल भेज कर सभी कांवरियों का इलाज करवाया गया तथा प्राथमिक इलाज के बाद उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बस का इंतजाम किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के देवरिया से बस में सवार होकर कांवरियों का जत्था जलार्पण के बाद राजगीर जा रहा था. काठीजोरिया के पास शिकारीपाड़ा की ओर से स्टोन चिप्स लेकर आ रहे ट्रक से बस की जबरदस्त टक्कर हो गयी.

हादसे में अगली पंक्ति में बैठे कांवरियों के सिर में चोट लग गयी. उग्र कांवरियों ने बस से उतर कर ट्रक के चालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा सड़क जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें