रानीश्वर : कुमिरदहा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में सिंचाई नाली निर्माण के लिए बिना ग्रामसभा किये तथा बिना मेट चयन किये निर्माण कार्य शरू किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. बीडीओ को सौंपे गये शिकायत में ग्रामीणों ने रघुनाथपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में मनरेगा योजना से एक सिंचाई नाली का निर्माण मामले में कार्रवाई की मांग की है. गांव के हाबुल माल के घर से गौतम दास के घर तक सिंचाई नाली का निर्माण होगा.
ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना के लिए न ही ग्रामसभा किया गया है और न ही मेठ का ही चयन किया गया है. ग्रामीणों ने बीडीओ से योजना का निरीक्षण करने का अनुरोध किया है. शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान स्वप्न माल, वार्ड सदस्य राम शंकर साह व ललीन मुर्मू, काजल हाजरा आदि शामिल हैं.