दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजबांध गांव में बीस साल की नीला हेंब्रम का शव गांव से थोड़ी ही दूरी पर मरुबांध की झाडी से रविवार की देर रात बरामद हुआ. मृतक नीला हेंब्रम के भाई प्रदीप हेंब्रम ने बहन की हत्या का आरोप अपने बहनोई आलोक किस्कू उर्प गार्जेन पर लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. प्रदीप के मुताबिक उसकी बहन का प्रेम प्रसंग राजबांध के महुआटोला के आलोक के साथ था. उसी के साथ वह तीन साल से रह रही थी. उसे एक लड़का भी है.
आलोक का संबंध किसी दूसरी लड़की के साथ होने की जानकारी उसकी पत्नी को हुई, तो उसने विरोध करना शुरु कर दिया था. इसे लेकर उसके पति ने मारपीट भी की थी. गांववालों से प्रदीप हेंब्रम को पता चला कि उसी बहन का शव झाड़ियों के बीच में पड़ा हुआ है. शव देखकर प्रथम दृष्टया उसकी गला दबाकर हत्या कर दिये जाने संदेह जताया गया. गिरफ्तार आलोक किस्कू ने बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी खेत गयी थी, वापस नहीं लौटी, तो दूसरे दिन झाड़ी में उसका शव मिला. जब वह अपनी पत्नी का शव लेकर जाने ही वाला था, तब उसका साला आया और लाठी से सिर पर मारकर उसका सिर फोड़ कर जख्मी कर दिया. उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी जब अपने भाई को देखती थी, तो देखकर भाग जाती थी. प्रेम करने के कारण उसका भाई खुश नहीं था.