Advertisement
प्रमुख व सीओ ने लिया रानी दियारा में कटाव का जायजा
पीरपैंती : प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी व सीओ निर्मल राय ने शुक्रवार को रानी दियारा में हो रहे कटावरोधी कार्य का भौतिक निरीक्षण किया. साथ में पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, अरविंद साह, उपप्रमुख पति गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव, मो इसराफिल, पंकज दास आदि भी थे. प्रमुख ने नाव से गांव के पश्चिम किनारे […]
पीरपैंती : प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी व सीओ निर्मल राय ने शुक्रवार को रानी दियारा में हो रहे कटावरोधी कार्य का भौतिक निरीक्षण किया. साथ में पंचायत समिति सदस्य शीला देवी, अरविंद साह, उपप्रमुख पति गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव, मो इसराफिल, पंकज दास आदि भी थे. प्रमुख ने नाव से गांव के पश्चिम किनारे से लेकर महंत स्थान तक हो रहे कटाव एवं चल रहे कटावरोधी कार्य का जायजा लिया.
ग्रामीण सोना देवी, कविता देवी, बालेश्वर मंडल, नंदलाल मंडल, नकुल मंडल, सुरेंद्र मंडल, गोरेलाल मंडल, रामप्रसाद नारायण, केशो, सोने लाल, भीम, बबलू, दयानंद कापरी, कैरु, राजू रविदास आदि ने दिखाया कि उनके घराें से कटाव की दूरी मात्र 50 गज की दूरी पर है. रात में गंगा के थपेड़ों की आवाज के भय से वे लोग दहशत में रहते हैं. प्रमुख ने कटावरोधी कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जतायी. उन्होंने गांव को बचाने के लिए कटाव का स्थायी समाधान ढूंढने तथा कार्यान्वित करने की आवश्यकता जतायी. सीओ ने बताया कि कटाव की जद में आने वाले घरों की सूची तथा कटाव की स्थिति की समीक्षा रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement