दुमका कोर्ट : पशु तस्करों द्वारा पशुओं को दुमका के रास्ते बंगाल ले जाये जाने की बढ़ती गतिविधि पर एसपी प्रभात कुमार ने अंकुश लगाने और इसे पूरी तरह बंद कराने का आदेश दिया है. एसपी के आदेश के बाद नगर थाना पुलिस व एसपीसीए ने दो दिनों में तीन वाहन जब्त किया है. इन तीन वाहनों से 16 गोवंशीय पशु जब्त किये गये हैं. शुक्रवार को एलआइसी कॉलोनी के पास चेकिंग के दौरान दो पिकअप वैन को जब्त किया गया,
जो समस्तीपुर से कोलकाता ले जाया जा रहा था. ओएच 05 एएफ 6429 नंबर के वाहन पर तीन भैंस व दो बछड़े लगे हुए थे, जिसका चालक समस्तीपुर उजियारपुर का चंदेश्वर राय था. वहीं डब्ल्यूबी 15 सी 9639 नंबर के पिकअप वैन में भी उसी तरह कुल दो बछड़े सहित पांच भैस लगे हुए थे. जिसका चालक भोजपुर अमजोरा का महेंद्र सिंह था.
दोनो गाड़ी का चालक जांच के दौरान भाग खड़ा हुआ. वहीं शनिवार को उसी जगह आइजी आवास के पास डब्ल्यूबी 23 डी 4550 गाड़ी पर लदे तीन भैंस व तीन बछड़े जब्त किये गये. इसका चालक भोजपुर-चमरपुर का मनोज कुमार सिंह बताया गया. उसकी भी गिरफतारी नहीं हो सकी. एसपीसीए के अवर निरीक्षक अरुण कुमार चौबे ने मामले में कार्रवाई की. सभी मवेशियों को समीर कुमार लायक के जिम्मे किया गया है.