दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विवि के पीजी डिपार्टमेंट के छात्रों के लिए लाइब्रेरी पीरियड बनाया जायेगा. इस पीरियड में उन्हें लाइब्रेरी जाना होगा. सप्ताह में घंटे भर लाइब्रेरी में रहकर अध्ययन करना होगा. इसे अनिवार्य बनाया जायेगा. इसका निर्णय लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में शनिवार को लिया गया. कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस डिपार्टमेंट को शुरू करने के लिए पुस्तकें खरीदने का निर्णय लिया गया.
पुस्तकें कुल 5 लाख रुपये से खरीदी जायेगी. विभाग को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाॅ प्रमोद कुमार सिंह को कार्यकारी विभागाध्यक्ष बनाया गया. विभाग में छात्रों को अध्यापन के लिए कुल चार गेस्ट फैकल्टी उपलब्ध कराया जायेगा, जिनका मानदेय राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में दिया जायेगा. वहीं लाइब्रेरियन डाॅ सिंह द्वारा लाइब्रेरी माॅर्डनाइजेशन का तैयार प्रतिवेदन स्वीकृत कर लिया गया. पीजी विभाग के विभागीय पुस्तकालय को दिग्घी कैंपस में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्य प्रो डाॅ वायपी राय, डीन डाॅ आरके दास, डाॅ पारसमणी सिंह एवं डाॅ एचके मिश्र मौजूद थे.