बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर गुरूवार की शाम नवाडीह गांव के समीप ऑटो को पीछे से तेज गति में दुमका की और जा रही इंडिका ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे ऑटो में बैठे जोगियामोड़ निवासी मुन्ना साह, हसीना बीबी एवं काजो बीबी घायल हो गयी.
परिजनों ने इलाज के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल मुन्ना साह को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. इंडिका मालिक ने घायल व्यक्ति का इलाज की जिम्मेदारी उठायी.