रानीश्वर में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की हुई पहली बैठक, अध्यक्ष ने कहा
Advertisement
सब को मिले योजनाओं का लाभ
रानीश्वर में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की हुई पहली बैठक, अध्यक्ष ने कहा रानीश्वर में प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. जिसमें बीडीओ सह सचिव ने नये सदस्यों को बैठक के महत्व को बताया गया. बीडीओ ने कहा कि काेशिश यह होनी चाहिए कि योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. रानीश्वर : […]
रानीश्वर में प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. जिसमें बीडीओ सह सचिव ने नये सदस्यों को बैठक के महत्व को बताया गया. बीडीओ ने कहा कि काेशिश यह होनी चाहिए कि योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
रानीश्वर : रानीश्वर में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक विकास भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उत्तम पाल ने की. जिसमें बीडीओ सह सचिव कौशल कुमार ने बीस सूत्री की बैठक के महत्व के बारे में बताया और नये सदस्यों का परिचय कराया. बीडीओ श्री कुमार ने बीस सूत्री की बैठक में सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को उपस्थित रहने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता,
आपूर्ति, बाल विकास, कृषि आदि पर चर्चा की गई. बैठक में अध्यक्ष श्री पाल ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सुदूर गांवों में अंतिम लोगों तक पहुंचाने की अपील की. साथ ही विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाने के लिए तत्पर रहने और सभी को एकसाथ मिलकर कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने पदाधिकारियों से भी इसमें अपेक्षाकृत सहयोग देने का आग्रह किया और कहा
कि गांव में गरीबी और भ्रष्टाचार दूर करने से लेकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा लोगों को स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था करने पर बल दिया. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक में प्रमुख अशोक किस्कू, सदस्य दिलीप दत्त, गियासुद्दीन अंसारी,
सुभाष दास, अल्पना घोष, शिवशंकर टुडू, फाल्गुनी चक्रवर्ती, सांसद प्रतिनिधि नकुल चंद्र साहा, विधायक प्रतिनिधि नौशाद शेख, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरूण कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह, सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement