नवखेता में चेकडैम निर्माण में अनियमितता का आरोप
Advertisement
निर्माण कार्य में लोकल पत्थर का किया जा रहा प्रयोग
नवखेता में चेकडैम निर्माण में अनियमितता का आरोप रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत नवखेता पंचायत में इलाजपहाड़ी जोरिया पर निर्माणाधीन चेकडैम में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. वर्ष 2015-16 की इस योजना में लगभग 44 लाख की राशि से चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि […]
रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत नवखेता पंचायत में इलाजपहाड़ी जोरिया पर निर्माणाधीन चेकडैम में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. वर्ष 2015-16 की इस योजना में लगभग 44 लाख की राशि से चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य मं लोकल पत्थर का उपयोग किया जा रहा है. उक्त चेक डैम में नजदीक के पहाड़ी से ब्लाॅस्टिंग कर लोकल पत्थर से चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है़
वहीं चेक डैम के दोनों कोर के गार्डवाल भी लोकल पत्थर से बनाये जा रहे हैं. चेक डैम में निम्न गुणवत्ता वाले सीमेंट का भी उपयोग खुलेआम किया जा रहा है और प्राकक्लन के अनुसार कार्य भी नहीं हो रहा है. मजे की बात तो यह है कि आयुक्त द्वारा सभी चेक डैम का निर्माण कार्य स्थगित व भुगतान पर रोक लगा देने के बावजूद यहां कार्य जारी है़
बोले पदाधिकारी
आयुक्त के आदेश के तहत रामगढ़ में चलने वाले सभी चेक डैम का काम स्थगित कर दिया गया है और भुगतान भी लंबित है़ अगर नवखेता के इलाजपहाड़ी में संवेदक काम कर रहे हैं, तो जवाबदेही उनकी होगी.
मिथिलेश सिन्हा, एइ, लघु विभाग, रामगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement