21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतराय कॉलेज को अस्थायी संबंधन

निर्णय. नव शिक्षण एवं संबंधन समिति की हुई बैठक दुमका : एसकेएम विवि में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में नव शिक्षण एवं संबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें गोड‍्डा जिले के बसंतराय प्रखंड में डिग्री कॉलेज के संबंधन पर विमर्श किया गया. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद डिग्री कॉलेज को सत्र 2015-18 में छात्रों […]

निर्णय. नव शिक्षण एवं संबंधन समिति की हुई बैठक

दुमका : एसकेएम विवि में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में नव शिक्षण एवं संबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें गोड‍्डा जिले के बसंतराय प्रखंड में डिग्री कॉलेज के संबंधन पर विमर्श किया गया. मौलाना अब्दुल कलाम आजाद डिग्री कॉलेज को सत्र 2015-18 में छात्रों का नामांकन लेने के लिए अस्थायी संबंधन प्रदान किया गया. संबद्धता इस शर्त पर दी गयी कि आगामी सत्र 2016-19 में नामांकन राज्य सरकार व विवि से संबद्धता मिलने के बाद ही ली जायेगी
उक्त कॉलेज में शासी निकाय गठित करने के लिए प्रोवीसी को समिति गठित करने के लिए अधिकृत किया गया. इस कॉलेज को संबंधन प्रदान करने के लिए पूर्व में गठित की गयी कमेटी ने रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर ही संबद्धता प्रदान की गयी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, कॉमर्स के डीन डॉ एचके मिश्रा, डॉ गौरव गांगुली, डॉ प्रमोदिनी हांसदा एवं डॉ टीपी सिंह, सहायक कुलसचिव इग्निशियस मरांडी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें