दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर कुसुमडीह मोड़ के पास रिया रमण होटल के समीप गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि शिकारीपाड़ा की ओर से एक स्टोन चिप्स लदा ट्रक दुमका की ओर आ रहा था. इसी दौरान कुसुमडीह के पास ट्रक के पलट जाने से उससे दब कर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कुछ और लोग दब गये. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है.
Advertisement
दुमका में ट्रक पलटा, तीन की मौत
दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर कुसुमडीह मोड़ के पास रिया रमण होटल के समीप गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि शिकारीपाड़ा की ओर से एक स्टोन चिप्स लदा ट्रक दुमका की ओर आ रहा था. […]
घटना के विरोध में भड़के लोग : घटना के बाद उग्र भीड़ ने उस मार्ग पर चार ट्रकों में आग लगा दी. जिनमें से तीन जलकर खाक हो गये. एक ट्रक को जलने से बचा लिया गया. खबर है कि भीड़ ने आधे दर्जन ट्रकों के शीशे भी फोड़ डाले तथा उनके डीजल टंकी को फोड़ डाला था. इन वाहनों में भी आग लगाने की कोशिश हो रही थी,
दुमका में ट्रक पलटा…
लेकिन तब तक पुलिस ने भीड़ को लाठी भांज कर खदेड़ दिया.
घटना स्थल पर पुलिस कर रही कैंप : इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर कैंप कर रही है. नगर थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो दलबल के साथ स्थिति पर नियंत्रण बनाये हुए थे. जो ट्रक पलटा था, उसके नीचे एक लड़की का शव दबा हुआ था. ट्रक के नीचे और किसी के दबे होने की आशंका को देख ट्रक को उठाने के लिए क्रेन और जलते ट्रकों को बुझाने के लिए दो दमकल मंगवाये गये थे.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल की मां के श्राद्ध से लौट रही थी महिलाएं : मिली जानकारी के मुताबिक कुसुमडीह के पास भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल की मां का श्राद्धकर्म का भोज था. इसी भोज को खाने के बाद महिलाएं व बच्चियां वापस घर लौट रही थी. इतने में तेज गति से आ रहे एलपी ट्रक ने घुमावदार मोड़ पर उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद ट्रक पलट गया. इससे यह घटना हो गयी.
आक्रोशित भीड़ ने फूंकी तीन ट्रक आधा दर्जन क्षतिग्रस्त
तीन गंभीर रूप से घायल
कुछ और के दबे होने की आशंका
श्राद्ध-भोज से लौट रही थी महिलाएं व बच्चियां
पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement