दुमका : भारतीय जनता पार्टी के सदर मंडल की बैठक शनिवार को जिलामंत्री के आवास में हुई. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नरेश मंडल ने की. जिसमें मुख्य रूप से बैठक प्रभारी पूर्व जिलध्यक्ष मनोज कुमार साह और जिलामंत्री निरोज बैरा उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने और सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का संकल्प लिया.
साथ ही स्थानीयता नीति, शिक्षकों की बहाली और स्वास्थ्य नीति पर चरचा की गई. बैठक में हीरधन पंडित, माधव प्रसाद, पवन बैरा, पवन पाल, अभिजीत आनंद, दिवाकर महतो, संतोष्ज्ञ मंडल, रंजीत मंडल, मनोज दे, मो अफताब, कैलाश चंद्र बैरा, पिरेंद्र कुमार, शिबू मिर्धा, दिनेश प्रसाद साह, शंकर सिंह, विरेंद्र कुमार, जागेश्वर भंडारी, राजकुमार साह आदि उपस्थित थे.