29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां हरियाली, वहां खुशहाली

हरियाली शपथ कार्यक्रम. जल-जंगल व जमीन हमारी पहचान: आयुक्त पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. जरूरत है लोग पर्यावरण की रक्षा को लेकर आगे आयें और पहल करने के साथ ही साथ जागरूकता भी समाज में फैलायें. जिससे हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकें. अपने-अपने बच्चे के जन्मदिवस पर कम […]

हरियाली शपथ कार्यक्रम. जल-जंगल व जमीन हमारी पहचान: आयुक्त

पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. जरूरत है लोग पर्यावरण की रक्षा को लेकर आगे आयें और पहल करने के साथ ही साथ जागरूकता भी समाज में फैलायें. जिससे हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकें.
अपने-अपने बच्चे के जन्मदिवस पर कम से कम पांच पौधे लगाने की दिलायी शपथ
दुमका : जल जंगल जमीन मनुष्य की पहचान का हिस्सा है. हम प्रकृति को अपनी पहचान से जोड़ें तभी धरती पर जीवन लंबे समय तक बना रहेगा. प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को यह बात अपने कार्यालय में जल बचाओ पेड़ लगाओ अभियान व हरियाली शपथ कार्यक्रम के तहत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही. आयुक्त ने सबों से इस बात की भी शपथ दिलाई कि वे अपने-अपने बच्चे के जन्म दिवस पर कम से कम पांच पौधे लगायेंगे और अपने जीवन में कभी भी बिजली एवं जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे.
हरियाली शपथ ग्रहण पर आयुक्त के अलावा उपनिदेशक कल्याण नेल्सन बागे, अवर सचिव मिहिर कुमार चटर्जी, उदयकान्त सिंह एवं मदन मोहन झा तथा अन्य कर्मियों में टीपलाल साह, राजेश कुमार, अमजद हुसैन, प्रमोद कुमार मुर्मू, बिधान चक्रवर्ती, भादु देहरी, सुरेश प्रसाद साह, संजीव कुमार दूबे, विश्वनाथ कापरी, श्यामा सुनेमी टुडू, ईशा कुमारी गुप्ता, पंचानन्द झा, कुंदन कुमार, आदित्य अभिषेक, संतोष कुमार गोराई, राखीसाल मरांडी, कन्हाई लाल सिंह, सुभाष चन्द्र मांझी आदि उपस्थित थे.
पदाधिकारियों को अपने बच्चों के जन्मदिन पर पांच पौधे लगाने की शपथ दिलाते संप आयुक्त बालेश्वर सिंह. फोटो । प्रभात खबर
आने वाली पीढ़ी को बेहतर झारखंड देने की अपील
सूचना भवन में आयोजित हरियाली शपथ कार्यक्रम के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तमाम पदाधिकारियों तथा कर्मियों को इस बात की शपथ दिलायी कि सभी 5-5 पौधों का न सिर्फ रोपण करेंगे बल्कि तब तक उसकी देखभाल भी करेंगे जब तक वह पौधा बढ़कर वृक्ष न बन जाय. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर झारखंड दें. हम सब मिलकर झारखंड को हरा-भरा बनाएं. उन्होंने कहा कि हरियाली शपथ कार्यक्रम वृक्षों के लिए श्रद्धांजलि दिवस भी है. समाहरणालय परिसर हो या जिले का कोई अन्य स्थल हो विकास के लिए कभी-कभी न चाहते हुए भी हमें वृक्षों को हटाना पड़ता है और कभी-कभी आंधी और वर्षा जैसी आपदा में हम पेड़ों को खोते हैं. आज हम उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उसकी भरपाई का संकल्प पौधारोपण के रूप में लेते हैं. एसपी प्रभात कुमार ने भी अपने कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को हरियाली की शपथ दिलायी. इसी प्रकार का कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय में भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जिशान कमर, क्षेत्रीय उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार साहा आदि ने पांच-पांच पौधे लगाने के साथ-साथ बिजली एवं जल का विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें