दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़बिंधा की 60 वर्षीय सुरजमुनी देवी ने गांव के ही तुलक चंद्र गृही और मंगली देवी पर डायन कहकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर थाना गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तो वह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद केस करके न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि उसके केवल बेटियां है बेटा नहीं.
आरोपित उसके गांव के ही घर के बगल में रहते हैं. तुलक चंद्र गृही का बेटा हिमराज नंदन गृही महीनों से बीमार था, तब उनलोगों ने ओझा गुणी से झाड़ फूक कराया. इसके बाद से वे लोग उसे डायन कहने लगे और कहा कि उसने ही उसके बेटे की ऐसी हालत की है. थाना में शिकायत की, तो पुलिस ने उनलोगों को बुलाकर डांट फटकार कर दिया और छोड़ दिया. 8 जून को पुन: उनलोगों ने बेटे को ठीक करने की बात कहते हुए मारपीट की. थाना में इसकी शिकायत करने गयी, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब हारकर उसने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया.