13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा में घुसा नाला का पानी, मचा हंगामा

संवेदकों ने बताया कि आउटलेट में लगी चाबी भूलवश खुली रह गयी 20 जून तक सफाई के हैं निर्देश बासुकिनाथ : शिवगंगा में नाला का गंदा पानी घुस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवगंगा में हंगामा किया और विरोध में बासुकिनाथ में रैली निकाल कर विरोध जताया. वहीं संवेदक द्वारा पानी निकालने के लिए लगाये […]

संवेदकों ने बताया कि आउटलेट में लगी चाबी भूलवश खुली रह गयी

20 जून तक सफाई के हैं निर्देश
बासुकिनाथ : शिवगंगा में नाला का गंदा पानी घुस जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवगंगा में हंगामा किया और विरोध में बासुकिनाथ में रैली निकाल कर विरोध जताया. वहीं संवेदक द्वारा पानी निकालने के लिए लगाये गये पंप सेट को बंद करा दिया गया. कहा संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण एेसी स्थिति उत्पन्न हुई है. आक्रोशितों के मुताबिक बारिश होने से विभिन्न नालों का पानी शिवगंगा में बने आउटलेट के पाइप द्वारा सीधे शिवगंगा में घुस गया. संवेदकों ने बताया कि आउटलेट में लगा चाबी भूलवश खुली रह गयी थी.
जिस कारण नाला का गंदा पानी वापस शिवगंगा में तेजी के साथ घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे रोक पाना संभव नहीं हो पाया. नाला का गंदा पानी शिवगंगा में घुस जाने से दुर्गंध आना शुरू हो गया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने इस पर नाराजगी व्यक्त कर सही तरीके से काम कराने की बात कही. ज्ञात हो कि 20 जून तक शिवगंगा सफाई हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया है. 10.54 लाख में संबंधित संवेदक को इसकी सफाई का कार्य दिया गया है.
पाताल महादेव जलमग्न
शिवगंगा में पाताल महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. भक्तों ने बारिश के बीच भोलेनाथ का पूजा-अर्चना की. आउटलेट के पाइप द्वारा गंदा पानी शिवगंगा में जो घुसा देखते-देखते पाताल महादेव जलमग्न हो गये. बारिश थमने के बाद पूजा करने की प्रत्याशा में बैठे शिवभक्त निराश होकर वापस लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें