18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम के फर्जी प्रमाण पत्र बिक्री मामले में मधुकांत गया जेल

बासुकिनाथ : आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण सखी चयन प्रक्रिया में एएनएम का फर्जी प्रमाण पत्र बिक्री मामले में शनिवार को जरमुंडी पुलिस ने राजासिमरिया पंचायत खुटहरी गांव के मधुकांत साह को जेल भेजा. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने मधुकांत से इस फर्जी प्रमाण पत्र मामले में गहनतापूर्वक […]

बासुकिनाथ : आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण सखी चयन प्रक्रिया में एएनएम का फर्जी प्रमाण पत्र बिक्री मामले में शनिवार को जरमुंडी पुलिस ने राजासिमरिया पंचायत खुटहरी गांव के मधुकांत साह को जेल भेजा. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने मधुकांत से इस फर्जी प्रमाण पत्र मामले में गहनतापूर्वक पुछताछ किया. उसने ज्यादा कुछ भी बताने से इनकार किया.

भादवि की धारा 420, 467 एवं 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस निरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि जब्त डायरी में अभ्यर्थी का नाम व डायरी के आधार पर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जायेगी. मामले में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

पोषण सखी चयन समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि प्रखंड के 243 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण सखी चयन की प्रक्रिया की जा रही है. चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि पोषण सखी के वैसे अभ्यर्थी जिसने फरजी एएनएम व अन्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संग्लन किया है, बिचौलिये के डायरी से मिले नाम के अनुसार उसके सभी कागजात की पुन: जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें