दुमका कोर्ट : शहर के शिवसुंदरी रोड स्थित कुम्हारपाड़ा में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. ससुरालवालों पर आरोप है कि विवाहिता से दहेज के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. मामले को लेकर महिला निशांत अंजर ने न्यू आजाद नगर के वसीम राजा,
इसा अंसारी, आसिया खातून, गजला परवीन, रूही परवीन, मेराज अंसारी, रूवेदा खातून, अब्दुल करीम, अली अकरम, हैदर अली के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके अनुसार निशांत अंजर की शादी 30 मार्च 2015 को वसीम राजा के साथ हुई थी. शादी में 10 लाख रुपये खर्च हुई थी. ससुराल में सास ने फुसला कर उसके गहने ले लिये. शादी के एक महीने बाद 20 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा. फिर मारपीट की गयी और उसे घर से निकाल दिया गया. जिससे उसका गर्भपात हो गया.