27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : डीजीपी

बाबा फौजदारीनाथ की दरबार में पहुंचे डीजीपी सड़क किनारे स्थित पेड़ों में रेडियम कलर लगाने का दिया निर्देश बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के उपरांत वन विभाग के विश्रामागार में डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि विश्व […]

बाबा फौजदारीनाथ की दरबार में पहुंचे डीजीपी

सड़क किनारे स्थित पेड़ों में रेडियम कलर लगाने का दिया निर्देश
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने शुक्रवार को बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के उपरांत वन विभाग के विश्रामागार में डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने डीजीपी से मेले मेंं बेहतर व्यवस्था हेतु दो हजार पुलिस बलों की मांग की.
बाहर से आने वाले पुलिस बलों को एक माह रहने की व्यवस्था सही तरीके से कराने का निर्देश दिया. कहा बिजली, पानी एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सड़क किनारे स्थित पेड में रेडियम कलर लगाने का निर्देश दिया ताकि आने-जाने वाले वाहनों को दूर से रेडियम का लाइट चमकते हुए नजर आये. इससे दुर्घटना की भी संभावनाएं कम होगी. मौके पर डीआइजी देव बिहारी शर्मा, एडीजी अजय भटनागर, एडीजी अभियान एम एस भाटिया, एसपी विपुल शुक्ला, देवघर एसपी ए विजया लक्ष्मी, बीडीओ संजय कुमार दास, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, जामा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा, कुंदन पत्रलेख, जितेंद्र झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें