14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो एक्टिव पुलिसिंग रहेगी प्राथमिकता

दुमका : उपराजधानी दुमका में नये एसपी के रूप में प्रभात कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान एसपी विपुल शुक्ला से प्रभार लिया. श्री शुक्ला का तबादला रांची में विशेष शाखा के एसपी के रूप में हुई है. श्री कुमार इससे पहले जैप-1 के कमांडेंट थे. वे 2004 बैच के आइपीएस […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में नये एसपी के रूप में प्रभात कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान एसपी विपुल शुक्ला से प्रभार लिया. श्री शुक्ला का तबादला रांची में विशेष शाखा के एसपी के रूप में हुई है. श्री कुमार इससे पहले जैप-1 के कमांडेंट थे. वे 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं.

आइपीएस बनने से पूर्व वे दिल्ली विश्वविद्यालय में लेक्चरर भी रह चुके हैं. आइपीएस बनने के बाद गुमला, हटिया, खुंटी, सिमडेगा, चतरा, देवघर, रांची जिला में अपनी सेवा दे चुके हैं. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रो एक्टिव पुलिसिंग पहली प्राथमिकता होगी. कहा, किसी घटना के बाद पुलिस तो अपना कार्य करती ही है, लेकिन घटना न होने देने के लिए प्रो-एक्टिव प्रयास करने होंगे. इसके लिए बेहतर टीम वर्क का माहौल बनाया जायेगा. वहीं जिले को अपराध व उग्रवाद से मुक्त करने के लिए काम किया जायेगा.

रांची में 68वें यहां के 69वें एसपी
प्रभात कुमार रांची में 68 वें एसपी थे. यहां उन्होंने 69 वें एसपी के रूप में योगदान किया. दोनों ही जिलों में वर्ष 1900 से पुलिस अधीक्षक का पदस्थापन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें