दुमका : एसएस विद्या विहार का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस स्कूल के 150 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण घोषित किये गये. जिन आठ छात्र-छात्राओं को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है, उनमें ऋषि आनंद, अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, आकाश सिन्हा, आदर्श जायसवाल, सनूप कुमार,
प्रियांशु कश्यप एवं राहुल ने 10 सीजीपीए हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है. इस स्कूल के 21 विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए, 36 ने 8 सीजीपीए, 41 ने 7 सीजीपीए तथा शेष ने 6 एवं 5 सीजीपीए प्राप्त किया.
विद्यालय के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, सचिव निशांत विक्रम एवं प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक सहित तमाम शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी है. श्री विक्रम ने बताया कि वर्तमान सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स की पढ़ाई भी प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने 10 सीजीपीए लाने वाले सभी बच्चों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया.
150 विद्यार्थियों ने पायी परीक्षा में सफलता
कोई बनना चाहता है आइएएस तो कोई चार्टर अकाउंटेंट
रसिकपुर निवासी महेंद्र प्रमाणिक व गीता देवी के पुत्र राहुल कुमार का सपना आगे चल कर आइएएस बनने की है. उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है.
राहुल कुमार
नयापाड़ा निवासी सुरेंद्र ठाकुर व संगीता देवी के पुत्र ऋषि आनंद को 10 सीजीपीए मिला है. अपने माता-पिता को आदर्श मानने वाले ऋषि का सपना चार्टर अकाउंटेंट बनने की है.
ऋषि आनंद
जरमुंडी निवासी संजय कुमार व रेणु देवी की पुत्री नेहा कुमारी आगे चलकर पायलट बनना चाहती है. विज्ञान विषयों के प्रति उसकी अभिरुचि अधिक है. वह आगे चल कर पायलट बनना चाहती है.
नेहा कुमारी