दुमका : उपराजधानी दुमका में इन दिनों बिजली की आंख-मिचौनी जारी है. ऐसा नहीं है कि ग्रिड से दुमका को आवश्यकतानुसार बिजली नहीं मिल रही है. जितने लोड की आवश्यकता दुमका को है, उतनी बिजली दुमका को मिल रही है. बावजूद इसके कई कारणों से आपूर्ति बाधित है.
शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर फीडर नंबर दो एवं चार में है, जहां हर घंटे-दो घंटे में बिजली आती-जाती है. विभाग के वरीय अधिकारी कहते है कि पिछले दिनों तेज आंधी-बारिश से जिले में विद्युत आपूर्ति गंभीर तरीके से प्रभावित हुई थी. चार सौ से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए थे. उस वक्त वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली की आपूर्ति बदहाल की गयी थी. अब जहां छोटे-छोटे फाॅल्ट दिख रहे हैं, उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके.