सरैयाहाट : सरैयाहाट में मंगलवार को ठनका गिरने से एक महिला और एक बालक बुरी तरह घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पिंडरा गांव की है. जिसमें घायलों की पहचान 27 वर्षीय महिला जुवेदा खातून और सात वर्षीय बालक रहमत अंसारी के रूप में हुई है.
मंगलवार को दिन में तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद अचानक घर के बगल में ठनका गिरा, जिसके झटके से जुवेदा खातून और रहमत अंसारी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति में सुधार है.