दुमका : शहर के डंगालपाड़ा वार्ड नंबर 18 में एक मजदूर काम के दौरान मकान के छज्जे से गिर गया. गिरने के दौरान वह एक फटे हुए बांस में फंस गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसके शरीर से खून की धार इतनी तेजी से निकल गयी कि देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया.
सदर अस्पताल लाये जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रमजान नाम का यह युवक अमड़ापाड़ा का रहने वाला था तथा दुमका के डंगालपाड़ा स्थित अपने ससुराल में रहकर दुमका में मजदूरी करके जीवन-यापन करता था. नगर थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक उन्हें कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है.