रानीश्वर : रानीश्वर में रविवार को दूषित शराब पीकर तीन मजदूर बीमार पड़ गये हैं. प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में दोपहर के वक्त तीनों ने हड़िया शराब का सेवन किया था. शराब पीने के आधे घंटे के भीतर मजदूरों को उल्टी होनी शुरू हो गयी़ जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर स्थित एक घर में तीनों मजदूर कुआ खोदने का काम कर रहे थे. इसी बीच जब उन्हें दोपहर को काम से छुट्टी मिली, तो छह मजदूरों ने हड़िया शराब का सेवन किया.
जिनमें से तीन मजदूरों को कुछ ही देर बाद उल्टी शुरू हो गई. जिसके बाद कालीदास किस्कू, देवीलाल मुर्मू व प्राणकिस्ट मुर्मू को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में भर्त्ती कराया गया़ जहां कालीदास किस्कू की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. सीएचसी के चिकित्सक डॉ एसएम शामद ने बताया कि शराब में कुछ जहरीले पदार्थ हो सकते हैं. जिस वजह से शराब पीते ही तीनों को उल्टी शुरू हो गयी थी़ डॉ शामद ने बताया कि तीन में से एक की स्थिति ठीक नहीं थी़ हालांकि फिलहाल सूई व दवा देने के बाद उनकी तबीयत में सुधार आयी है़