नोनीहाट : नोनीहाट में गुरुवार को एक सुमो और बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट धौबे नदी के पास हुई. जहां एक चार पहिया वाहन सूमो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की पहचान नाडीवरण निवासी रामनाथ लायक और विशनपुर निवासी विनोद चौधरी के रूप में हुई है.
बाइक पर सवार होकर दोनों व्यक्ति नोनीहाट से बासुकिनाथ की ओर जा रहे थे. तभी दूसरी ओर आ रहे सूमो वाहन ने नोनीहाट जाने के क्रम में धौबे नदी के पास ठोकर मार दी. हादसे की सूचना पाकर मौके पर जरमुंडी थाना पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिये जरमुंडी ले गयी. हादसे में रामनाथ लायक का दोनों पैर टूट गया है. जबकि विनोद चौधरी को काफी चोटें आयी हैं, जिससे वह लहूलुहान हो गया है. पुलिस ने सूमो वाहन को जब्त कर लिया और चालक को पकड़ कर थाना ले गयी.