एक रात पहले भी ताला तोड़ने का किया गया था प्रसास
Advertisement
हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार के घर चोरी
एक रात पहले भी ताला तोड़ने का किया गया था प्रसास दुमका : शहर के कुम्हारपाड़ा में बुधवार की रात घर का ताला तोड़कर घरेलू सामानों की चोरी कर ली गई है. गृहस्वामी रमेश प्रसाद साह रांची उच्च न्यायालय के सहायक रजिस्ट्रार हैं और उनकी पत्नी सरिता साह उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हैं. यह दंपति […]
दुमका : शहर के कुम्हारपाड़ा में बुधवार की रात घर का ताला तोड़कर घरेलू सामानों की चोरी कर ली गई है. गृहस्वामी रमेश प्रसाद साह रांची उच्च न्यायालय के सहायक रजिस्ट्रार हैं और उनकी पत्नी सरिता साह उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हैं. यह दंपति रांची में था. श्री साह ने बताया कि मंगलवार की रात को भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था. चोर तब ताला काटने में विफल रहे थे. इसकी शिकायत उनके संबंधी विनोद कुमार ने नगर थाना में की थी. लोहे के गेट की कुंडी तथा ताले की स्थिति देख कर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी थी.
जिसके बाद उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे थे और पुलिस को भी सूचित किया था. लेकिन कुछ सामान तब तक चोरी नहीं हुई थी. लिहाजा मामले को उतनी गंभीरता से नहीं लिया गया था. अगली रात बुधवार को चोरों ने उस ताले को तोड़ दिया और घर के अंदर रखे सारे सामान चुरा ले गये. श्री साह के मुताबिक घर में नकदी या जेवरात तो नहीं थे. लेकिन घर गृहस्थी का सारा सामान था. किचन से ग्लास से लेकर सिलिंडर तक और कमरों में लगी दीवार घड़ी से लेकर अलमीरा में रखी गई बेशकीमती साड़ियां उठा ले गये थे. सारे सामानों को अस्त व्यस्त कर दिया था. जाते जाते चोर शौचालय को भी गंदा कर चले गये.
इन सामानों की हुई चोरी
असिस्टेंट रजिस्ट्रार व अधिवक्ता के घर से चोरों ने दो गैस सिलेंडर, दो चुल्हा, छठपूजा में प्रयुक्त होने वाले कांसा पीतल के वर्त्तन, कीचन में रखे स्टील के वर्त्तन, छ:ह प्लास्टिक की कर्सियां चुरा ली है. चोरी की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक विष्णु प्रसाद चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. रमेश प्रसाद साह ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध नगर थाना में चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement