प्रभात आपके द्वार . बार बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं देते अफसर
Advertisement
सुविधाओं से वंचित पथराकाटावासी
प्रभात आपके द्वार . बार बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं देते अफसर दुमका/जामताड़ाशिकारीपाड़ा : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम सोमवार को प्रखंड के सिमानीजोर पंचायत अंतर्गत पथराकाटा गांव में चलाया गया. इस दौरान प्रभात खबर के बैनर तले ग्रामीण एकजुट हुए और गांव की समस्याएं साझा की. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बसे इस […]
दुमका/जामताड़ाशिकारीपाड़ा : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम सोमवार को प्रखंड के सिमानीजोर पंचायत अंतर्गत पथराकाटा गांव में चलाया गया. इस दौरान प्रभात खबर के बैनर तले ग्रामीण एकजुट हुए और गांव की समस्याएं साझा की. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में बसे इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है.
इस गांव मे न बिजली है, न पेयजल की व्यवस्था है और न ही सड़क. चार वर्ष पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत यहां विद्युतीकरण का कार्य किया गया था. ग्रामीणों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव मे एक दिन भी बिजली नहीं जली है.
गांव के तीनों टोला एवं विद्यालय में स्थित चापानल खराब हैं. राय टोला मे एक मात्र चापानल चालू है. लेकिन ग्रामीण पगडंडी के रास्ते से होकर रामगढ़ जोरिया जाते हैं. ऐसे में लोगों को नहाने, कपड़ा धोने व मवेशियो को पानी पिलाने में काफी परेशानी होती है.
पानी के लिए करनी पड़ती है मशक्कत
‘गांव में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलस्तर काफी गिर गया है और सभी चापानल बंद पड़े हैं. कुआं व तालाब भी सूख गये हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.
लालदेव राय, ग्रामीण.
‘गांव मे बिजली और पेयजल की समस्या गंभीर है. ग्रामीण भी नहीं बना है. गांव में दो शौचालय का निर्माण कराया गया है. शेष घरों में शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. इसके लिए पहल होनी चाहिए.
सुहागिनी किस्कू, ग्रामीण.
‘पथरकाटा में पेयजल की व्याप्त समस्या के निजात के लिए डीप बोरिंग व टंकी का निर्माण कराना आवश्यक है. बिजली के लिए भी नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की पहल होनी चाहिए ताकि लोग परेशान न रहें.
मकू हेंब्रम, ग्रामीण.
‘अमूमन यहां गरमी शुरू होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में नहाने ,कपड़ा धोने व मवेशियों को पिलाने के लिए पानी के लिए काफी समस्या होती है. इन समस्याओं के निदान के लिए पहल होनी चाहिए.
फूलचंद राय, ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement