27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना पशु शेड बनाये ही कर ली राशि की निकासी

प्रमुख व उपप्रमुख के निरीक्षण के दौरान उजागर हुआ मामला दो अलग-अलग लाभुकों के छह व आठ हजार रुपये निकाले रोजगार सेवक ने प्रमुख व उप प्रमुख के समक्ष स्वीकारी बात दलाही : बास्कीडीह के लाभुकों को मालूम भी नहीं और पशु शेड के लिए आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी. मामला का उदभेदन […]

प्रमुख व उपप्रमुख के निरीक्षण के दौरान उजागर हुआ मामला

दो अलग-अलग लाभुकों के छह व आठ हजार रुपये निकाले
रोजगार सेवक ने प्रमुख व उप प्रमुख के समक्ष स्वीकारी बात
दलाही : बास्कीडीह के लाभुकों को मालूम भी नहीं और पशु शेड के लिए आवंटित राशि की निकासी कर ली गयी. मामला का उदभेदन उस वक्त हुआ जब गुरुवार को मसलिया प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख बास्कीडीह में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण को पहुंचे थे. इस दौरान प्रमुख दुलाली सोरेन और उपप्रमुख कादिर रजा ने पंचायत में मनरेगा तहत चल रहे योजनाओं का जायजा लिया. जिसमें कई गड़बड़िया सामने आयी.
कुरूवा गांव में सुभाष चन्द्र मंडल के 6000 रुपये और तनु बेसरा के 8000 रुपये पशु शेड के नाम पर निकासी कर ली गयी है. बावजूद इसके योजना के तहत काम शुरू नहीं किया गया है. प्रमुख ने लाभुकों से बातचीत की तो लाभुकों ने रुपये की निकासी के संबंध में अनभिज्ञता जतायी. रोजगार सेवक मीनालाल हांसदा को योजना स्थल पर बुलाकर पूछा गया, तो उन्होंने रुपये निकासी की बात कबूल की. हालांकि रोजगार सेवक ने शीघ्र ही योजना का कार्य शुरू करने की बात भी कही है़ जोगीडीह मौजा में लाभुक कार्तिक राय के 200/200 तालाब का भी निरीक्षण किया और योजना के लिए मैदान को स्थल के रूप में चयन करने पर असंतोष जताते हुए उपप्रमुख ने कहा कि इस तालाब का निर्माण सिर्फ ठीकेदारी के लिए ही किया जा रहा है इसका और कोई मकसद नहीं है.
शौचालय मिले जर्जर
प्रमुख व उपप्रमुख ने बास्कीडीह में बनाये शौचालयों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कई शौचालय काफी जर्जर अवस्था में पाये गये. कहीं दरवाजा टूटे थे तो कही पैन ही गायब था़ लाभुकों ने शिकायत की कि शौचालय स्वयं जल सहिया द्वारा बनाया जा रहा है़ मौके पर बास्कीडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य टिंकू देवी मौजूद थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें