दुमका. महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक स्तर पर स्वर्गीय भागवत राउत के आश्रितों को दो लाख रुपये प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसकी घोषणा की है. डॉ लोइस ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस हत्याकांड को खुद भी गंभीरता से लिया है. खुद उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में हों.
Advertisement
आश्रितों को मिलेंगे दो लाख रुपये
दुमका. महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक स्तर पर स्वर्गीय भागवत राउत के आश्रितों को दो लाख रुपये प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसकी घोषणा की है. डॉ लोइस ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस हत्याकांड को […]
बेटे रविकांत ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मामले में उनके बेटे रविकांत राउत ने पप्पू राउत, ठेकु राउत उर्फ शंभु राउत, शिशुपाल राउत, नारायण हरि उर्फ चिंटू, किशोर यादव, विप्लव शर्मा एवं मुन्ना दुबे को आरोपित बनाया गया है. नगर थाना में दर्ज करायी गयी इस प्राथमिकी में इन सबों को भादवि की दफा 302 एवं 120 बी तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. विप्लव शर्मा और नारायण हरि उर्फ चिंटू को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जाम से हुई परेशानी
जाम में घंटों बस के अंदर यात्रियों के फंसे रहने से काफी परेशानी हुई. लोग एसपी के नहीं आने से भी खफा थे. वे एसपी को बुलाने के बाद ही जाम हटाने की बात पर वार्ता करने को राजी थे. इससे पूर्व डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी व मुफस्सिल थाना के एसआइ फगुनी पासवान ने भी समझाने-बुझाने का प्रयास किया था, पर लोग उनकी बात सुनने तक को तैयार नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement