रानीश्वर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुंदरडीह स्कूल टोला से प्रधान टोला के बीच बने पुल का अब तक पहुंच पथ नहीं बन पाया है. जिससे इस रास्ते यातायात सेवा बाधित हो गई है़ रानीश्वर प्रखंड के तरणी से सुंदरडीह गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब चार साल पहले पक्की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था़ सड़क का निर्माण सुंदरडीह स्कूल टोला तक किया गया है़ स्कूल टोले के बाद प्रधान टोले में भी सड़क का निर्माण किया गया है़
स्कूल टोला व प्रधान टोला के बीच जोरिया में पुल का निर्माण कराया गया है और पुल के दोनों ओर करीब आधा किलोमीटर तक पहुंच पथ का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है़ जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ ग्रामीणों ने बताया कि दोनों टोले के बीच पुल का निर्माण कराने में संवेदक ने काफी देर लगा दी है. इस पुल के पहुंच पथ का निर्माण कर दिये जाने से सुंदरडीह गांव के अलावा मसलिया प्रखंड के कई गांवों के लोगों के लिए यातायात सेवा सुलभ हो जायेगी़