करमाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में दो घरों में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने के कारण घर में रखे सारे सामान जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार यह आग बिजली तार के शॉट सर्किट के कारण रविवार की सुबह हुई. लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ितों में मो पांचू एवं सिद्दीक अंसारी के हैं.
ग्रामीणों के मदद से आग पर थोड़ा काबू पाया लेकिन जल्द ही निजी थाना करमाटॉड़ से थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने जामताड़ा अग्निशमन प्रभारी महिपाल कश्यप को फोन किया एवं आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. मौके पर मुखिया गुल मोहम्मद, अख्तर अंसारी, जाकिर हुसैन, शहबाज अंसारी, महरून बीबी, अब्दुक हामिद, हसीना बीबी आदि मौजूद थे.