डीसी ने बीडीओ व कृषि विभाग के पदाधिकारियों को दिये निर्देश
Advertisement
दुमका के गांवों में बरसात से पूर्व बनेंगे दस हजार डोभा
डीसी ने बीडीओ व कृषि विभाग के पदाधिकारियों को दिये निर्देश कृषि विभाग को डोभा के लिए प्राप्त हुए 1900 आवेदन दुमका : दुमका में बरसात से पहले 10,000 डोभा बनाये जायेंगे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्री सिन्हा ने बताया कि कृषि विभाग एवं मनरेगा द्वारा दुमका जिला में […]
कृषि विभाग को डोभा के लिए प्राप्त हुए 1900 आवेदन
दुमका : दुमका में बरसात से पहले 10,000 डोभा बनाये जायेंगे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्री सिन्हा ने बताया कि कृषि विभाग एवं मनरेगा द्वारा दुमका जिला में बरसात से पूर्व यह दस हजार डोभा बनाये जायेंगे. इस बाबत उन्होंने जिले के सभी बीडीओ और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व कार्य को पूरा कर लिया जाय.
कृषि विभाग को इसके लिए लगभग 1900 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा शेष 3100 लाभुकों का चयन बीडीओ अपने पंचायत सेवकों एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से किया जायेगा. कृषि विभाग द्वारा बनाये जोने वाले डोभा में मशीन का उपयोग हो सकेगा.वहीं मनरेगा के लिए योजना बनाओ अभियान के तहत स्वीकृत योजनाओं में केवल श्रम आधारित 5000 डोभा बनेंगे. उपायुक्त ने बीडीओ को 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी पंचायतों को सीधे संबोधित करने के कार्यक्रम को दुमका जिला में पूर्ण सफल बनाने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत दिवस है और उस दिन प्रधानमंत्री जमशेदपुर से पूरे देश की पंचायतों को संबोधित करेंगे. बीडीओ यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि वे प्रत्येक पंचायत में रेडियो, टीवी आदि की व्यवस्था रखें. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से वेबसाइट द्वारा प्रसारण की व्यवस्था रहे. बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रज्ञा केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement