दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय स्थानांतरण समिति की बैठक सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तीन आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसपर रिपोर्ट जल्द ही सौंपने की बात कही गयी. ये तीन आवेदन क्रमश:
आरडी बाजला महिला कॉलेज देवघर की पुनीत कौर सलुजा, केकेएम कॉलेज पाकुड़ के डॉ उमेश कुमार एवं गोड्डा कॉलेज के मो शहाबुद्दीन से जुड़े हुए थे. इन्होंने दूसरे विश्वविद्यालय में स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा, वाणिज्य संकाय के डीन डॉ एसके मिश्रा, मानविकी संकाय के डीन डॉ पारसमणि सिंह एवं विज्ञान संकाय के डीन डॉ आरके दास मौजूद थे.