अड्डे का संचालक फरार
Advertisement
हटिया परिसर में जुए के अड्डे पर छापेमारी, आठ धराये
अड्डे का संचालक फरार दुमका : दुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण यानी की हटिया परिसर में चल रहे जुए के अड्डे में की गयी छापेमारी में आठ युवा गिरफ्तार किये गये हैं. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवाओं में बक्सीबांध का कैलाश […]
दुमका : दुमका के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण यानी की हटिया परिसर में चल रहे जुए के अड्डे में की गयी छापेमारी में आठ युवा गिरफ्तार किये गये हैं. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवाओं में बक्सीबांध का कैलाश राउत, रसिकपुर पुराना दुर्गास्थान का तापस सरकार, इंदिरा नगर का मो अदनान, डंगालपाड़ा-पुराना दुमका का दिलीप भगत,
इंदिरानगर जरुवाडीह का बापी चालक, कुमारपाड़ा-कालीमंडा का दिलीप राउत, गांधी नगर का मिंटु मंडल एवं इंदिरा नगर का दिलीप रवानी शामिल है. हालांकि जुए के अड्डे का संचालक प्रमोद भगत पुलिस की पकड़ में आने से पहले फरार हो गया. पुलिस ने जुए के उक्त अड्डे से जुआ का खेल कराने के लिए ताश की गड्डी के अलावा अन्य सामग्री तथा दांव पर लगाने के लिए लायी गयी बड़ी राशि जब्त की है.
किसके पास से मिले कितने रुपये
कैलाश राउत – 1020 रुपये
तापस सरकार – 40 रुपये
मो अदनान- 23000 रुपये
दिलीप भगत- 100 रुपये
बापी चालक- 130 रुपये
दिलीप राउत- 410 रुपये
मिंटु मंडल- 220 रुपये
दिलीप रवानी- 800 रुपये
अड्डे के संचालन की थी चर्चा
शहर में तीन प्रमुख स्थानों पर जुए के अड्डे चलने से संबंधित चरचाएं काफी दिनों से थी. मामला भी पुलिस तक पहुंचा था. कुछ सफेदपोशों के संरक्षण पर जुए के अड्डे चलने की बात भी शहर में गरमाने लगी थी. कुम्हारपाड़ा में चलने वाला अड्डा तो बंद भी हो गया था. शनिवार को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हटिया में चल रहे.
इस अड्डे पर कार्रवाई की, तो अड्डे में जुए में दांव लगाने वाले तो नप गये, पर संचालक गिरफ्त में नहीं आ सका. कहा जा रहा है कि संचालक अच्छी-खासी रकम लेकर भाग निकलने में कामयाब रहा.
अड्डा संचालक श्रीरामपाड़ा का रहने वाला
अड्डे का संचालक प्रमोद भगत श्रीरामपाड़ा का रहने वाला है. इस अवैध धंधे के संचालन में सहयोग देने वालों में बाजार समिति के एक तथाकथित दलाल का भी नाम सुर्खियों में आ रहा है. गिरफ्तार आठो युवाओं के अलावा संचालक प्रमोद भगत पर जूआ अधिनियम की धारा 11 एवं भादवि की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement