दुमका : राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक बुधवार को प्रमंडलीय अध्यक्ष परमेश्वर झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पिछले दिनों परिभाषित स्थानीयता नीति पर चरचा की गई. बैठक में रघुवर सरकार द्वारा घोषित किये गये स्थानीयता नीति का स्वागत किया गया और कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि स्थानीयता नीति को लेकर वर्षों से कई संस्था व संगठन आंदोलन करते आ रहे हैं, जो अब पूरा हुआ है.
मौके पर मनोहर प्रसाद वर्मा, केबी झा, जवाहर प्रसाद सिंह, सिहेश्वर झा, निर्मल हाजरा, बाबू प्रसाद झा, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रमोद कुमार मिश्र, बासुकिनाथ चौधरी, कन्हैया प्रसाद वर्मा, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप कुमार घोष, अरविंद झा, आनंदी प्रसाद सिंह, रथींद्र नाथ रजक, श्रीनाथ यादव, नरेश प्रसाद यादव, रामगोपाल साह आदि मौजूद थे.