27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. संप में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग तत्पर

3400 कूपों में होगा मत्स्य पालन दुमका : मत्स्य विभाग संताल परगना में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष एक नयी पहल कर रहा है. जिसके तहत पूरे प्रमंडल के 3400 सिंचाई कूपों में मत्स्य बीज डाले जायेंगे. प्रत्येक कुओं के लिए पांच-पांच सौ मत्स्य बीज अथवा अंगुलिकाएं उपलब्ध करायी जायेंगी तथा […]

3400 कूपों में होगा मत्स्य पालन

दुमका : मत्स्य विभाग संताल परगना में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष एक नयी पहल कर रहा है. जिसके तहत पूरे प्रमंडल के 3400 सिंचाई कूपों में मत्स्य बीज डाले जायेंगे. प्रत्येक कुओं के लिए पांच-पांच सौ मत्स्य बीज अथवा अंगुलिकाएं उपलब्ध करायी जायेंगी तथा उनके लिए आहार भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस लाभ को पाने के लिए किसानों को किसी तरह का कोई खर्च वहन नहीं करना होगा.
सामान्य खेती के साथ अब मत्स्य पालन को जोड़ते हुए किसानों को आर्थिक रूप से उन्नत करने का प्रयास काफी हद तक सफल होगा, यह उम्मीद विभाग को है.
पहले आओ और पहले पाओ के तहत मिलेगा लाभ
दुमका में 600, देवघर के 800 कुएं चयनित
योजना का लाभ सबसे अधिक देवघर जिले के किसान और सबसे कम जामताड़ा के किसान उठा पायेंगे. देवघर में 800, दुमका, गोड‍्डा व साहिबगंज में 600-600, पाकुड़ में 500 और जामताड़ा जिले में 300 सिंचाई कूपों में मत्स्य बीज डाले जायेंगे.
कॉमन काॅर्प मछलियां पाली जायेंगी
योजना के तहत सिंचाई कूपों में पंगेसियस या कॉमन काॅर्प जैसी वायु श्वासी मछलियां पाली जायेंगी. इससे एक तालाब में 80 से 100 किलो तक मछली का उत्पादन हो पायेगा. प्रोत्साहन के तौर पर 40-40 किलो मत्स्य चारा भी तीन चरणों में उपलब्ध कराया जायेगा.
जुलाई से दुमका में केंद्रीय विद्यालय का होगा संचालन
केन्द्रीय विद्यालय समिति की टीम के सदस्य, प्राचार्य व डीसी ने प्रस्तावित स्थल का किया मुआयना
केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए धधकिया गांव में आॅफ्टर केयर होम के समीप 8 एकड़ जमीन चिह्नित
सदर प्रखंड में ही दुमका शहर से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है धधकिया गांव
तत्काल श्रीअमड़ा के पास ट्रायबल यूथ ट्रेनिंग सेंटर के निर्माणाधीन भवन में होगा संचालन
दुमका : दुमका जिला में केन्द्रीय विद्यालय का संचालन इसी वर्ष से प्रारंभ हो जायेगा. यहां केंद्रीय विद्यालय के स्थापना के उद्देश्य से केन्द्रीय विद्यालय समिति की टीम के सदस्य सहायक आयुक्त निरंजन कुमार, केन्द्रीय विद्यालय रांची के प्राचार्य तथा डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसके लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना किया. कुमड़ाबाद मौजा के धधकिया में इस स्कूल का निर्माण होना है. डीसी ने इस टीम के सदस्यों को जानकारी दी कि केन्द्रीय विद्यालय स्थापना के लिए धधकिया गांव में आॅफ्टर केयर होम के समीप ही कुल 8 एकड़ की जमीन चिह्नित की गयी है. इस स्थल की दूरी दुमका शहर से मात्र 8 किमी है.
यातायात, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह स्थल केन्द्रीय विद्यालय स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त है.
उन्होंने बताया कि तत्काल केन्द्रीय विद्यालय का संचालन दुमका प्रखंड कार्यालय से लगभग एक किमी दूरी पर अवस्थित श्रीअमड़ा गांव में निर्मित भवन ‘ट्रायबल यूथ प्रशिक्षण केन्द्र’ में कराया जा सकता है.
इस भवन में आंशिक कार्य शेष है जो 10-15 दिनों में पूर्ण करा लिया जायेगा. टीम के सदस्यों द्वारा ट्रायबल यूथ प्रशिक्षण केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया. टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के बाद उपरोक्त दोनों प्रस्तावित स्थलों के बारे में संतोष व्यक्त किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि वे सकारात्मक प्रतिवेदन केन्द्रीय विद्यालय समिति को भेजेंगे एवं प्रयास करेंगे कि इसी वर्ष जुलाई से दुमका जिला में केन्द्रीय विद्यालय का संचालन प्रारंभ हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें