20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जस्टिस डीएन पटेल 19 को न्याय सदन की रखेंगे आधारशिला

2.33 करोड़ की लागत से बनेगा भवन मध्यस्थता विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का भी करेंगे उद‍घाटन सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी कार्यशाला दुमका कोर्ट : दुमका के व्यवहार न्यायालय परिसर में 2.33 करोड़ की लागत से बनने वाले न्याय सदन भवन का शिलान्यास 19 अप्रैल को होगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह […]

2.33 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

मध्यस्थता विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का भी करेंगे उद‍घाटन
सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी कार्यशाला
दुमका कोर्ट : दुमका के व्यवहार न्यायालय परिसर में 2.33 करोड़ की लागत से बनने वाले न्याय सदन भवन का शिलान्यास 19 अप्रैल को होगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष ब्रजेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 19 अप्रैल को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन सह रांची हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल के कर कमलों से न्याय सदन के भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जायेगा.
उनके साथ झालसा सचिव नवनीत कुमार भी मौजूद रहेंगे. न्याय सदन का भवन जी प्लस थ्री होगा और उसमें लिफ्ट भी लगेगा. पूरा का पूरा भवन एयर कंडीशंड होगा. श्री पांडेय ने यह भी बताया कि 19 अप्रैल को इंडोर स्टेडियम में मेडिएशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन भी जस्टिस डीएन पटेल के द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम में दुमका, गोड्डा, जामताड़ा एवं देवघर के पैनल अधिवक्ता, मेडिएटर, लॉ स्टूडेंटस, पारा लीगल वोंलेंटियर भाग लेंगे.
कार्यशाला में मेडिएटर की भूमिका, सुलह समझौता आदि से संबंधित जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रुप में अधिवक्ता भैया मुकेश और उर्मिला सिन्हा अपने विचारों को रखेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान श्री पांडेय के साथ प्रधान न्यायाधीश अवधेश कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार संजय दुबे एवं प्राधिकार के सचिव अमरेश कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें