दुमका : सीएम हेमंत सोरेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को दुमका के जाहेरथान, मांझीथान और गांधी मैदान में सोहराय पोरोब में शामिल होंगे. पहली बार जिला प्रशासन द्वारा सोहराय पर्व का आयोजन किया जा रहा है.
तैयारी के बावत जानकारी लेने मंगलवार को खुद डीसी हर्ष मंगला और एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने इन आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में दिशा निर्देश दिया.
डीसी-एसपी सबसे पहले विकास भवन के बगल में दिसोम जाहेरथान पहुंचे और वहां मौजूद पूजारी से मुख्यमंत्री के पूजा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. यहां सीएम लगभग आधे घंटे तक पूजा करेंगे. सबसे पहले वह पास के तालाब तक जाएंगे जहां जाने के लिए ईंट की सोलिंग करायी जा रही थी,सीढ़ीनुमा घाट बनाया जा रहा था.
पदाधिकारियों ने वहां कारपेट लगाने व अन्य व्यवस्थाओं का निर्देश दिया.
दिसोम मांझीथान को पूरी तरह से साफ सफाई करवाने, सभी गड्ढों को भरने और कारपेट से इसे कवर करने को कहा गय. उन्होंने टूटे हुए पूजा बेदी को मरम्मत कर दुरूस्त करने को कहा.
कुर्सी व सजावट आदि के साथ यह भी जानकारी ली कि सीएम कहां-कहां पूजन करेंगे.अंत में डीसी अधिकारियों के साथ गांधी मैदान पहुंचे जहां मुख्य कार्यक्रम होना है. यहां उन्होंने 2 हजार कुर्सियां और कारपेट आदि लगाने को कहा. होर्डिंग को नजदीक लगाने, गड्ढों को भरने और काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिये.अधिकारियों के टीम में अपर समाहर्ता उदय प्रताप के अलावा एलआरडीसी, गोपीकांदर व मसलिया के बीडीओ आदि भी शामिल थे.