29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्घी कैंपस में जल्द बनेगा पुस्तकालय

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के भवन समिति की बैठक शनिवार को वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुर्इ, जिसमें कर्इ महत्वपूर्ण एजेंडे पर निर्णय लिए गये. इनमें मुख्य रूप से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में उपलब्ध करायी गयी राशि से नावाडीह पालोजारी में 9.91 करोड़ रुपये से […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के भवन समिति की बैठक शनिवार को वीसी डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुर्इ, जिसमें कर्इ महत्वपूर्ण एजेंडे पर निर्णय लिए गये. इनमें मुख्य रूप से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में उपलब्ध करायी गयी राशि से नावाडीह पालोजारी में 9.91 करोड़ रुपये से मॉडल कॉलेज के भवन का निर्माण कराने के लिए ई निविदा कराने, आइसीटी योजना के तहत कॉलेजों का जीर्णोद्धार 3.95 करोड़ रुपये से कराने के लिए अलग से निविदा प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया,

वहीं कुलपति आवास के लिए बने नक्शे में बदलाव के लिए तकनीकी पदाधिकारियों को निर्णय के लिए अधिकृत करने, मेडिकल काॅलेज को छोड़ बचे हुए हिस्से में चहारदीवारी का कार्य पूर्ण कराने, अकादमी व प्रशासनिक भवन में बदलाव करते हुए बेसमेंट के बदले एक और फ्लोर उपर में जोड़े जाने, वरीय पदाधिकारियों के आवास में पेंटिंग, रैंप, अर्थिंग, शॉक पीट, सीढ़ी का हेडटेल आदि का निर्माण कराने, आवासों में 27-27 हजार रुपये की लागत से तड़ित चालक लगवाने,

दिग्घी में ही पोल-तार विभाग से डिपोजिट स्कीम के तहत लगवाने, गेस्ट हाउस के उपरी तल में यूजीसी योजना के तहत 25 लाख रुपये की लागत से महिला सुविधा केंद्र बनवाने, मुख्य द्वार के बगल में अतिरिक्त द्वार बनवाने, विवि परिसर में पुस्तकालय एवं प्रशासनिक भवन का विस्तार कराने पर भी निर्णय लिए गये. बैठक में कुलसिचव डॉ पीके घोष, सीसीडीसी डॉ शंभुनाथ मिश्रा के अलावा कार्यपालक एवं कनीय अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें