11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??? ????? ????? ?? ????

थाना में शंाति समिति की बैठक फोटो : 08 जाम 15 जामताड़ा कोर्ट : रामनवमी पर्व को लेकर जामताड़ा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक डॉ इरफान अंसारी और शहर के तीन अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, वार्ड पार्षदो ने रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने के […]

थाना में शंाति समिति की बैठक फोटो : 08 जाम 15 जामताड़ा कोर्ट : रामनवमी पर्व को लेकर जामताड़ा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक डॉ इरफान अंसारी और शहर के तीन अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, वार्ड पार्षदो ने रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने के लिए संकल्प लिया. दुमका रोड अखाड़ा कमेटी के रंजीत राउत, बाजार अखाड़ा कमेटी के मुनीलाल साव ने कहा कि शाम पांच बजे अखाड़ा कमेटी के द्वारा अखाड़ा निकाला जायेगा. शहर के कायस्तपाड़ा, दुमका रोड, पेट्रोल पंप, चंचला मंदिर, बाजार रोड, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, कोर्ट मोड़, हनुमान मंदिर उसके बाद दो अखाड़ा कमेटी गांधी मैदान पहुंचकर खेल प्रदर्शन करेगा. बैठक में पुलिस निरीक्षक बालमिकी सिंह, थाना प्रभारी रवि ठाकुर, रफिक अनवर, बबीता झा, सुभाष गुटगुटिया, संजय अग्रवाल, अशोक मंडल सहित अनेको गणमान्य उपस्थित थे. ……………………………………सदर अस्पताल में कमगुणवत्ता वाली दवा की हुई सप्लाई जामताड़ा कोर्ट : सीजेएम के न्यायालय में जामताड़ा जिला के ड्रग इंस्पेक्टर नसीम आलम के द्वारा परिवाद पत्र दायर किया गया है. परिवाद पत्र के माध्यम से एक दवा निर्माता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सावरमल और डायरेक्टर कविता सावरमल के विरूद्ध कम गुणवत्ता वाली पेरासीटा मोल ओरल ससपेंसन दवा बनाने का आरोप लगाया है. कम गुणवत्ता की बात दवा जांच के बाद सामने आया. दवा जामताड़ा सदर अस्पताल में स्थानीय वितरक के माध्यम से दवा की आपूर्ति की गयी थी. डीआइ को निरीक्षण के दौरान जानकारी मिलने पर दवा की शीसी को गुणवत्ता के जांच के लिए रांची भेजा गया था. रांची से रिपोर्ट आया कि यह पेरासीटा मोल ओरल ससपेंसन नोट स्टेंडर क्वालिटी का है. दवा का बैंच नंबर 03 निर्माण की अवधि 11/13 तथा ऐक्सपाईरी 10/15 है, जो क्वेस्ट लवेरेटरी प्राइवेट लिमिटेड पी 63 आंेकार मार्ग गांधीनगर इंदौर है. यह दवा 14 जनवरी 2014 को जामताड़ा सदर अस्पताल के भंडार में डीआइ को जांच में मिली थी. जिसका बिल नंबर 62/13-14 है. दवा आपूर्ति कर्त्ता पर नहीं किया गया है. डीआई नसीम आलम ने कहा कि आगे भी छानबीन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें