दुमका: दुमका के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकु एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने अपने-अपने कार्यालय में शुक्रवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल श्याम किशोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में नये जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू के आगमन पर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया.
जिलाध्यक्ष श्री गांधी ने कहा कि जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में शिक्षक संघ उनका भरपूर सहयोग करेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि श्री टुडू भी शिक्षकों की समस्याओं के निदान के प्रति सकारात्मक पहल करेंगे.
इस दौरान प्रदेश उप महासचिव रसिक बास्की, प्रधान सचिव सुमन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष शिवचरण पासवान, भूटो हांसदा, वसंत साहा, सिलवेस्टर सोरेन, अमरजीत कुमार, मानेश्वर हांसदा, सुशील हेंब्रम, संजय कुमार, जीवन हेंब्रम, अश्विनी कुमार, कैटरीना हेंब्रम, वाणी शर्मा, प्रणति काहली, लीलामई चंद्र, भारती शर्मा आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान शिक्षा उपाधीक्षक सूर्यप्रकाश प्रसाद, अशोक प्रसाद एवं अविनाश टोप्पो आदि मौजूद थे.