दुमका कोर्ट : शहर में जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात उड़ाने वाले गिरोह फिर से सक्रिय हो गये हैं. घटना बुधवार को शहर के बगानपाड़ा की है. जहां गिरोह ने वैद्यनाथ मिस्त्री के मकान में किराये पर रहने वाली मेरी सुसन्ना टुडू को शिकार बनाया है. दिन के करीब 10 बजे दो अज्ञात व्यक्ति जेवरात साफ करने वाले पाउडर का प्रचार करने की बात कहकर आये और वर्त्तन व जेवरात चमका कर दिखाने की बात कही.
उन लोगों की बातों में आकर सुसन्ना ने पहले पीतल के दो बर्त्तन दिया, तो उसे साफ कर दिया. फिर चांदी के जेवरात मांगा, तो पायल साफ करने को दिया, तो उसे भी साफ कर दिया. फिर सोने के जेवरात मांगे, तो सोने का हार और दो जोड़ा बाली साफ करने को दिया. फिर दोनों ने एक टिफिन में सोने के आभूषणों को रखकर उसमें पानी डाल कर गर्म कराया, उसके बाद हल्दी डाल कर टीफिन बंद कर दिया और 15 मिनट बाद खोलन को कह कर चला गया. बाद में जब सुसन्ना ने टीफीन खोली, तो उसमें सोने के जेवरात नहीं थे. घटना को लेकर मेरी सुसन्ना टुडू ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.