दुमका कोर्ट : शहर के टन बाजार निवासी सालीग्राम साह के पीसीआर केस न्यायालय के आदेश पर नगर थाना में भादवि की धारा 406, 420 एवं 138 एनवाई एक्ट के तहत पुराना दुमका हिजला रोड के संजीव कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. कथित तौर पर सालीग्राम साह बैंक से दो लाख रुपये लोन लिया था,
उस रुपये को अपने घनिष्ट मित्र संजीव कुमार सिंह के मांगने पर उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया. संजीव ने दो महीने में रुपये वापस करने की बात कही थी. लेकिन बाद में रुपये मांगने पर 1 लाख 90 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया. घटना को लेकर सालीग्राम साह ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाते हुए पीसीआर दाखिल किया था.