वीसी को हटाने के लिए अभाविप देगा धरना
Advertisement
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में छाया रहा वीसी का मुद्दा
वीसी को हटाने के लिए अभाविप देगा धरना दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक गुरुवार को जिला संयोजक राकेश कुमार चंदन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पिछले दिनों विश्वविद्यालय में हुई घटना पर चरचा की गयी. प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू करने तथा छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराने की […]
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक गुरुवार को जिला संयोजक राकेश कुमार चंदन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पिछले दिनों विश्वविद्यालय में हुई घटना पर चरचा की गयी. प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू करने तथा छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराने की निंदा की. कहा कि वर्तमान कुलपति के समय में विश्वविद्यालय लड़ाई का अखाड़ा बन कर रह गया है. उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्र सांसद लगाने पर जोर दिया और
कहा कि इससे सत्यता सामने आ जायेगी. जब ऐसा नहीं होता है और छात्र विश्वविद्यालय द्वारा प्रताड़ित होते हैं, तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करते हैं. इसके लिए प्रशासन को भी जिम्मेवार बताया है और कहा कि प्रशासन छात्र हित को ध्यान में न रखकर लाल फीताशाही को दर्शाते हैं.
बैठक में निर्णय लिया गया कि कुलपति को हटाने की मांग को लेकर 11 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया जायेगा. विवि से कुलपति को हटाने की मांग राज्यपाल से की जायेगी. मौके पर रवि कुमार, दुर्गेश कुमार, अरिंदम कुमार, राजीव कुमार, विमान सिंह, सौरभ कुमार संथालिया, गुंजन मरांडी, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement