बासुकिनाथ : कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में बीडीओ संजय कुमार दास की अध्यक्षता में विद्यालय चलें चलायें अभियान 2016 का कार्यशाला हुआ. कार्यशाला में विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रमुख पिंकी सोरेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. बादल ने कहा शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे. विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.
बादल ने कहा इस अभियान की सफलता के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि जागरूकता अभियान चला कर गांव गांव में लोगों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराना जरूरी है. शिक्षा के महत्व को समझने के बाद ही बच्चे स्कूल पहुंचेंगे. बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 6-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना कार्यक्रम का लक्ष्य है. प्रमुख पिंकी सोरेन,
एडीपीओ पीयूष कुमार, बीइइओ रविंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक दिवाकांत पत्रलेख ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यशाला का संचालन शिक्षक नीलम कुमार झा ने किया. मौके पर पूर्व उपप्रमुख प्रयाग मंडल, प्रधानाध्यापक दिवाकांत पत्रलेख, धनंजय कुमार, सहदेव मंडल, अशोक यादव, लक्ष्मण राउत, विवेकानंद झा, गायत्री देवी, जयकिशोर साह, संगीता कुमारी, श्यामाकांत, कुंदन पत्रलेख आदि मौजूद थे.