13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजीविका सृजन कार्यक्रम का डीसी ने लिया जायजा

दुमका : प्रवाह संस्था द्वारा जामा प्रखंड में चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के आजीविका सृजन कार्यक्रम का उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को जायजा लिया. इसी क्रम में उपायुक्त ने गांधी टोला चतरा में सुनीता मरांडी द्वारा लगाये गये मिर्च, पानमुनी मरांडी द्वारा लगाये गये बंधगोभी, मेरी टुडू एवं सकोदी मरांडी द्वारा […]

दुमका : प्रवाह संस्था द्वारा जामा प्रखंड में चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के आजीविका सृजन कार्यक्रम का उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को जायजा लिया. इसी क्रम में उपायुक्त ने गांधी टोला चतरा में सुनीता मरांडी द्वारा लगाये गये मिर्च, पानमुनी मरांडी द्वारा लगाये गये बंधगोभी, मेरी टुडू एवं सकोदी मरांडी द्वारा लगाये गये टमाटर के फसल के अलावा बनाये गये रिसावयुक्त कुआं का भी जायजा लिया.

उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा जामा प्रखंड के पांच पंचायत क्रमश: भैरवपुर, चिकनियां, नाचनगडिया, भुटोकोडिया एवं टेंगधोवा के 40 गांवों में टाटा ट्रस्ट एवं सीआइएनआइ द्वारा प्रायोजित परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 3000 आदिवासी परिवार के आजीविका सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक सदस्य को आनेवाले पांच वर्षों में 1.20 लाख रुपये सालाना आमदनी सुनिश्चित कराना है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ जामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें