बैठक में 14 अप्रैल को डाॅ आंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने पर चर्चा
Advertisement
झामुमो की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर
बैठक में 14 अप्रैल को डाॅ आंबेडकर की 125वीं जयंती मनाने पर चर्चा दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के नगर समिति की बैठक रविवार को जनपुस्तकालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि यादव ने की. जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और महासचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए. बैठक में पार्टी […]
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के नगर समिति की बैठक रविवार को जनपुस्तकालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि यादव ने की. जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और महासचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए. बैठक में पार्टी की मजबूती व विस्तार के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया. नगर अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि 6 अप्रैल को सांसद शिबू सोरेन के खिजुरिया स्थित आवास में कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि शिविर में नगर समिति के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर के सभी वार्डों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, जो तीन दिन का होगा. श्री यादव ने बताया कि इस दौरान नगर समिति के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर अभियान को सफल बनायेंगे. बैठक के दौरान 14 अप्रैल को डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती पर चरचा की गई और उस दिन डीसी चौक पर अवस्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, राजकुमार मंडल, अमर यादव, साकेत गुप्ता, संजीव गुप्ता, बालकृष्ण मिश्रा, उमेश साह, रंजीत साह, नंदु साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement